जींद (राघव): हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके दी थी। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे।
उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के नामांकन दाखिल करने पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा, “दुष्यंत चौटाला अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं…चुनाव में सभी राजनीतिक दल सरकार बनाने का दावा करते हैं। लेकिन लोकतंत्र में यह ताकत जनता और मतदाता के पास होती है…आज प्रदेश के हालात बताते हैं कि किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। सरकार गठबंधन की बनेगी।” इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित भारी संख्या में जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।