नेपीडॉ (नेहा): म्यांमार में केंद्रित एक शक्तिशाली भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया। वहीं, देर रात एक बार फिर म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप रात 11.56 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई।
भूकंप निगरानी सेवाओं ने बताया कि शुक्रवार देर रात को मध्य म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद लोग शहर के मुख्य इलाके में सड़कों पर चलते हुए दिखाई दिए। भूकंप का असर बैंकॉक पर भी पड़ा। भूकंप के झटकों के बाद सैकड़ों लोग घबराकर थाई राजधानी में इमारतों से बाहर निकल आए।