म्यांमार (नेहा): म्यांमार में रविवार 13 अप्रैल को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई। हाल ही में म्यांमार में तेज भूकंप आया था, जिसमें तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
म्यांमार में 13 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर 5.1 तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर दूर में ही था। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।