नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की रडार पर भी हैं। BRS नेता के कविता की रिमांड को लेकर अदालत पहुंची CBI ने दिल्ली के CM केजरीवाल के नाम का भी जिक्र किया और CM केजरीवाल के खिलाफ एजेंसी के पास WhatsApp चैट और सह आरोपियों के बयान जैसे पर्याप्त सबूत होने की बात कही।
कथित शराब घोटाले में पहले ED और फिर CBI की ओर से गिरफ्तार की गईं के कविता की पांच दिन की रिमांड मांगते हुए CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में उन्हें पेश किया। सुनवाई के दौरान CBI के वकील ने तिहाड़ में बंद दिल्ली के CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया।
उन्होंने कहा, ‘साउथ ग्रुप के एक शराब कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और दिल्ली में अपने कारोबार के लिए मदद मांगी। केजरीवाल ने उन्हें मदद का भरोसा दिया…. हमारे पास पर्याप्त सामग्री (सबूत) है, WhatsApp चैट और संबंधित आरोपियों के बयान।’