रांची (उपासना): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य के खिलाफ जुड़े अवैध भूमि हथियाने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 नई गिरफ्तारियां की हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार को की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े 8.46 एकड़ जमीन की फर्जीवाड़ा मामले में ED ने रांची में जेएमएम नेता अंतू तिर्की सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में अंतू तिर्की के अलावे ईडी ने जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, मोहमद इरसाद और प्रिय रंजन सहाय शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद चारों को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया जाना था जिन्हें पीएमएलए कोर्ट के स्पेशल जज राजीव रंजन के आवास पर पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए 7 दिनों के रिमांड अवधि की मांग की है। हालांकि रिमांड पिटीशन पर कोर्ट में कल यानी 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट में पेशी के बाद चारों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।