वाराणसी (राघव): आर्थिक अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार को वाराणसी में झुनझुनवाला के परिवार के ऑफिस और आवास पर छापेमारी की। छापामार दल सुबह सात बजे ही इमली स्थित आवास और सारनाथ स्थित कार्यालय पर छापेमारी करने पहुंचा। हालांकि, इसी भनक शहर के कारोबार जगत और उद्यमियों तक पहुंची तो कई लोग अलर्ट नजर आए।
बतादे झुनझुनवाला फैमिली की खाद्य तेल झूला प्रतिष्ठित ब्रांड है। जांच इसी से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक. आर्थिक अनुसंधान की टीम पहले नाटीइमली स्थित दीनानाथ झुनझुनवाला के आवास पर पहुंची। जबकि दूसरी टीम उनके परिवार के ही महेश झुनझुनवाला के कार्यालय पर धमकी। दोनों स्थानों पर कई घंटे से छापामार दल मौजूद रहा। ईडी अधिकारियों के अनुसार यह दो हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला है। वाराणसी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व अन्य कुल 12 जगह छापेमारी चल रही है।
जांच में किन बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। खास बात यह है कि टीम के साथ पुलिस भी मौजूद नहीं है। पुलिस के बड़े अधिकारियों ने छापेमारी से इंकार किया है।