नई दिल्ली (राघव): लोकसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी से निवृत्त हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने अब हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित न रह जाए, इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित सुगम-सुरक्षित स्थानों पर मतदान केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होने जा रही है।
आयोग का कहना है कि सारी प्रक्रियाओं को तिथिवार पूरा कराते हुए 20 अगस्त, 2024 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन का निश्चय किया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग प्रयास कर रहा है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों को और भी छोटी बस्तियों के करीब लाया जा सके। बस्तियों के अलावा शहरी क्षेत्रों में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में मतदान केंद्र स्थापित करने पर आयोग का जोर है।