गाजीपुर (नेहा): बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस को कम करने के लिए नगर, मुहम्मदाबाद, करीमुद्दीनपुर, बड़ीबाग, लालदरवाजा में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 147 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई और पांच करोड़ की वसूली की गई। विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि शहर में बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल वसूली के लिए अभियान के दौरान 28, चौरही गांव में 13, युसुफपुर फीडर व कुंडेसर पर 60, उतरांव में 8, बाराचावर में 15, खैरबारी में 23 सहित 147 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बकाएदार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक मुश्त समाधान योजना चला रही है, जिसमें ब्याज में 80 प्रतिशत तक माफी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिल भी ठीक किए जा रहे है। दिसंबर में लगभग 1000 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए हैं। गलत बिल बनाने वाले 12 मीटर रीडरों को बर्खास्त किया गया है। इस तरह की चेकिंग चलती रहेगी, जिसमें बकाएदार और बिजली चोरी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।