चंडीगढ़ (राघव): मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पंजाब वासियों को बड़ा झटका देते हुए राज्य में बिजली महंगी कर दी है. बिजली की दरों में 10 पैसे से लेकर 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने रात में सप्लाई होने वाली बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही घरेलू बिजली के साथ-साथ इंडस्ट्रियल बिजली भी महंगी हो गई है। नए आदेश पंजाब में 16 जून से लागू होंगे।
बता दें कि पंजाब में हर परिवार को एक महीने 300 यूनिट और दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। अगर कोई परिवार 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च कर लेता है तो उससे पूरा बिल वसूला जाता है। अगर ऐसे हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ी हुई दर का बिजली बिल देना होगा। नए रेट के हिसाब हर परिवार को अब 30 से 40 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।