श्रीनगर (किरण): उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। इलाके में सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है।