मर्सिले (राघव): फ्रांस के मर्सिले में सोमवार (24 फरवरी, 2025) को विस्फोट हुआ। रूसी दूतावास पर हुए विस्फोटों को रूस विदेश मंत्रालय ने आतंकवादी हमला बताया। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि मार्सिले में रूसी दूतावास पर हुए विस्फोट में आतंकवादी हमले की निशानी है। वहींं इस घटना में किसी के घायल होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि वह फ्रांस से रूसी दूतावास पर हुए हमले की त्वरित जांच करने की मांग करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कि रूसी विदेशी मिशनों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाने की भी मांग की। खास बात ये है कि ये घटना उस समय हुई, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल पूरे हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने दूतावास के अंदर दो मोलोटोव कॉकटेल फेंके थे। घटनास्थल के पास से एक चोरी की कार भी बरामद की गई है। हमले के बाद से ही शहर की पुलिस की ओर से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. मर्सिले के पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी सितंबर 2022 में रूसी दूतावास पर हमले हुए थे। मर्सिले में हुए हमलों ने काबुल के हमलों की यादों को ताजा कर दिया है, जिसमें रूसी दूतावास के एंट्री गेट के पास हमले हुए थे। इन हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए थे, जिसमें से चार लोग वह थे, जो रूस की यात्रा के लिए अपना वीजा लेने पहुंचे थे तो वहीं दो कर्मचारी दूतावास के थे। काबुल में रूसी दूतावास पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ISIS ने ली थी।