पीलीभीत (राघव): पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले चार लोगों को सोमवार को धर दबोचा। इनके कब्जे से दो-दो सौ व सौ-सौ रुपये के कुल 2 लाख 90 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। साथ ही जाली नोट तैयार करने के उपकरण और बाइक बरामद की गई है। बरखेड़ा थाने में तैनात उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने प्राथमिकी लिखाई। मुकदमे में कहा कि वह रविवार की शाम सरकारी वाहन से उप निरीक्षक हरीश चंद्र, कॉन्स्टेबल बलजीत सिंह, सौरभ शर्मा के साथ गश्त पर निकले हुए थे। बीसलपुर रोड स्थित भैसहा ग्वालपुर तिराहा पर एक मुखबिर से सूचना मिली कि नवाबगंज मार्ग पर रपटा पुल के पास चार लोग एक बाइक के साथ खड़े हैं।
इनके पास काफी मात्रा में नकली नोट हैं। ये लोग किसी वाहन की तलाश में वहां खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर जा पहुंची। बताए गए स्थान पर मौजूद मिले चारों लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के साथ तलाशी की गई तो भारी मात्रा में उनके पास से जाली नोट बरामद हुए, जिनमें 200 के नोटों की संख्या सर्वाधिक मिली। कुछ नोट 100 रुपये के भी मिले।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम शाहजहांपुर जिले के थाना खुदागंज के गांव दीपुर निवासी रिजवान बताया। इसके पास से 50 हजार रुपये के जारी नोट मिले। बदायूं जिले के दातागंज निवासी खलील अहमद के पास से 40 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए। शाहजहांपुर के थाना तिलहर के नजरपुर निवासी अब्दुल सत्तार के कब्जे से 1.60 लाख व बरेली जिले के थाना फरीपुर के गांव भगवंतापुर निवासी फरियाद के पास 40 हजार के जाली नोट मिले। इस तरह से कुल 2 लाख 90 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। इसके अलावा एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, पेपर कटर, पैमाना, चार हरे टेप, दो ब्लेड, कैंची, दो कलर प्रिंटर, एक रिम कागज, तेरह पेज भारतीय करेंसी छपे हुए, छह मोबाइल फोन बरामद किए गए।