सारण (नेहा): बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में महाकुंभ स्नान करने जा रहे दंपति की सड़क दुघटर्ना में मौत हो गई तथा उनकी दो पुत्रियां घायल हो गई हैं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के देव कोटा टोल जय गांव निवासी कृष्ण गोपाल पंडित के पुत्र लोकेश पंडित सिखवाल (43 ) एवं उनकी पत्नी नेहा संजय ओझा (38) अपनी दो पुत्रियों के साथ कार से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार की देर रात को छपरा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में दंपति मौत हो गयी जबकि उनकी दोनों पुत्रियां मायरा और निशा घायल हो गयी। घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच कर रही है।