गिनी (नेहा): एक फुटबॉल मैच के दौरान पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में जमकर हिंसा हुई है। यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसके चलते 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पताल के सूत्रों द्वारा यह बताया गया है कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर ने यह बताया कि, “अस्पताल में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक शवों की कतार लगी हुई है। कई शव गलियारों में फर्श पर पड़े हैं, मुर्दाघर भरा हुआ है।”
बता दें रेफरी की ओर से दिए गए विवादित निर्णय के बाद वहां मौजूद फैंस की आपस में झड़पशुरू हुई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक गिनी में यह फुटबॉल मैच जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह बताया है कि , ”हिंसा मैच रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। इसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई।”