लुधिअना (राघव): पंजाब में बढ़ी टोल दरों के खिलाफ किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि लुधियाना के सबसे महंगे टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री कर दिया है। जिससे यहां आने वाले किसी भी वाहन को टोल नहीं देना पड़ेगा। बता दें कि किसान मजदूर यूनियन पंजाब और बीजेयू दोआबा ने इस संबंध में घोषणा की है।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन का कहना है कि साल में तीसरी बार इस टोल के रेट बढ़ाए गए हैं। पंजाब का यह सबसे महंगा टोल है। उन्होंने कहा कि अगर किसी वाहन पर फास्ट टैग नहीं है तो उसे एक चक्कर के लिए 430 रुपए टैक्स देना पड़ता है। अगर लुधियाना के निवासी को फिल्लौर जाना है तो उसका ईंधन खर्च 200 रुपए है जबकि उसका टैक्स 400 रुपए से अधिक है। यह किसी भी सूरत में जायज नहीं है। किसान मजदूर यूनियन पंजाब और बीजेयू दोआबा ने कहा है कि जब तक एनएचएआई(NHAI) टोल दर कम नहीं करता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।