नई दिल्ली (राघव): बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही वहां पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातर हमलों की खबर सामने आ रही है. इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है। इसी बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में आप को PM से पूछना चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने इसके बारे में नहीं सुना है, मुझे नहीं पता, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. आपको इस बारे में प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।” बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धार्मिक गुरुओं से मुलाकात कर अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की सटीक जानकारी मांगी थी।