कैथल (राघव): नए साल की सुबह कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास एक पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 16 लोग घायल हो गए और 49 वर्षीय गुरमुख की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले के बोड़ा गांव से 17 श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेक कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। बुधवार सुबह 6 बजे कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास के पिकअप चालक को नींद आ गई। जिसकी वजह से पिकअप सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई और भीषण सड़क हादसा हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया कि कुरुक्षेत्र के गांव बोड़ा से 17 लोग राजस्थान में गोगामेड़ी में माथा टेकने के लिए गए थे। बुधवार सुबह वहां से वापस आते हुए गांव बाता और कैलरम के पास यह हादसा हो गया। गुरमुख की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी लोगों का कैथल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कलायत एसएचओ जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर ट्रक खड़ा किया हुआ था। उसके इंडिकेटर बंद थे। जिसके कारण पिकअप ट्रक से जाकर टकरा गई। पिकअप में बैठे 16 लोग घायल हो गए व एक की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।