नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में शुक्रवार को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक नगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर फॉर्च्यूनर कार में बैठे थे।
इसी दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी।