बेंगलुरु (राघव): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में रवनीत बिट्टु के खिलाफ शिकायत की है। गौरतलब है कि पूरा विवाद अमेरिका में राहुल गांधी की ओर से सिख समुदाय के ऊपर की गई एक टिप्पणी को लेकर है, जिस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए रवनीत बिट्टू ने उन्हें देश का सबसे बड़ा आतंकवादी तक बता डाला था। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा था कि अगर एजेंसी को किसी पर सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं। आतंकवादियों की लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर होना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि राहुल के समर्थन में आज देश को बांटने वाले, बम-गोला-बारूद वाले, ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले खड़े हो रहे हैं। इनके पक्ष में बोल रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी कैसे हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर बवाल किया था और माफी की मांग की थी। इस पर रवनीत बिट्टू ने माफी मांगने से साफ इंकार करते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें राहुल गांधी पर दिए गए पर कोई पछतावा नहीं है और वह माफी नहीं मांगेंगे। सांसद ने कहा कि गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया और इसके परिणामस्वरूप राज्य ने कई पीढ़ियों को खो दिया। बिट्टू ने कहा कि मुझे इसका पछतावा क्यों होना चाहिए? पंजाब में हमने अपनी कई पीढ़ियों को खो दिया है।