राजकोट (नेहा): गुजरात के राजकोट में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगी। घटना की जानकारी होते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में लग गईं। जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
इस केमिकल फैक्ट्री में किस कारण आग लगी इसकी कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। गनीमत ये है रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आग इतनी भयानक लगी कि आसमान में धुएं का गुबार नजर आने लगा। दूर से आग की लपटों को देखा जा सकता था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं।