नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां मौजूद बाटा के एक शोरूम में भीषण आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले चुकी है कि तीन घंटे बाद भी इसे बुझाया नहीं जा सका है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 11 गाड़ियां मौके पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। जानकारी के अनुसार शोरूम में आग सुबह करीब 10 बजे लगी थी। हालांकि दमकल विभाग ने बताया है कि इसकी सूचना उन्हें 11.17 मिनट पर कॉल से मिली थी।
जिसके बाद तुरंत दमकल की लगभग गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए एक के बाद एक लगभग 11 गाड़ियां अब तक मौके पर पहुंच चुकी हैं लेकिन तीन घंटे बाद भी आग नहीं बुझी है। आग बाटा शोरूम में लगी है और यह शोरूम शाहीनबाग के ही रहने वाले असलम का है। जिस इमारत में शोरूम स्थित है वह दो मंजिला इमारत है। इसके बेसमेंट, भूतल (ग्राउंड फ्लोर) और पहली मंजिल पर शोरूम बना था।