सोनीपत (नेहा): हरियाणा के सोनीपत में गेल गैस कंपनी की गैस पाइप में आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। शहर के नंदवानी नगर में लीकेज होने की वजह से पाइप में आग लगी। बताया गया कि आग लगने से धमाका भी हुआ। वहीं, धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले। उधर, गैल गैस कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।