देहरादून (नेहा): बल्लूपुर क्षेत्र में विवाह का जश्न आफत का सबब बन गया। सोमवार रात वेडिंग प्वाइंट के बाहर बरात में हो रही आतिशबाजी से यहां एक कांप्लेक्स में आग लग गई। इससे कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर बने होटल के पार्टी लाउंज में भगदड़ मच गई। बच्चे का बर्थडे मना रहे लोग जान बचाकर भागे। कुछ ही मिनटों में आग ने कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों को भी चपेट में ले लिया। अग्निशमन दल ने पांच वाहनों की मदद से करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। अभी आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। इस घटना से बल्लूपुर के आसपास जाम की स्थिति बनी रही। सोमवार को शहर के तमाम वेडिंग प्वाइंट में विवाह समारोह थे।
बल्लूपुर चौक के पास चकराता रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में भी बरात पहुंची थी। यहां रात करीब पौने 10 बजे बराती वेडिंग प्वाइंट के बाहर आतिशबाजी करने लगे, जिसकी चिंगारियां पास में स्थित कांप्लेक्स तक पहुंच गईं। इससे कांप्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल के एक हिस्से में आग लग गई। देखते ही देखते आग होटल के अन्य हिस्सों के साथ पूरे कांप्लेक्स में फैल गई। उस समय होटल में हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। आग का धुआं देखकर वह परिवार व मेहमानों के साथ जान बचाकर होटल से भागे। होटल में मौजूद अन्य लोग व स्टाफ भी तत्काल वहां से निकलकर सड़क पर पहुंचा।
कांप्लेक्स के अन्य तलों में मारुति नेक्सा का शोरूम, आइवीएफ सेंटर, पैथोलाजी लैब आदि हैं। गनीमत रही कि घटना के वक्त होटल को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद थे, जिससे वहां कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि कांप्लेक्स की अन्य मंजिलों में आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत कर रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया। इससे आग कांप्लेक्स से आसपास के भवनों तक नहीं पहुंची।