अजमेर (नेहा): अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलीबारी होने का मामला सामने आया है। विष्णु पर सुबह साढ़े 6 बजे अजमेर से दिल्ली जाते वक्त फायरिंग हुई। गगवाना लाडपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग की। हालांकि, इस हमले में उन्हें गोली नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।