साहिबाबाद (नेहा): हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट के अनुसार गोवा की पहली फ्लाइट शनिवार सुबह 10:40 बजे उड़ान भरेगी, जो 1:15 यानी दो घंटे 35 मिनट में गोवा में लैंड होगी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि गोवा के अलावा बेंगलुरू व कोलकाता के लिए बड़ी उड़ान शुरू हो जाएंगी। वहीं, शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम व एयरपोर्ट के कई अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था देखीं, जो कमियां रह गईं उन्हें पूरा कराया गया। माना जा रहा है शनिवार सुबह नौ बजे उद्घाटन के लिए सभी पहुंच जाएंगे। गोवा की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की बड़ी फ्लाइट बेंगलुरू, गोवा व कोलकाता के लिए पहली बार उड़ान भरने जा रही हैं। अभी तक यहां से छोटे विमान ही उड़ान भरते हैं। बताया कि पहली फ्लाइट गोवा के लिए रवाना होगी। हालांकि मुख्य अतिथि कौन होगा, इसका फाइनल नहीं हुआ है। दावा किया जा रहा है कि तीनों शहरों के लिए करीब 150 सीट बुक हो चुकी हैं। उड़ान के लिए यात्रियों व सुरक्षा से जुड़ीं सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। गोवा की पहली फ्लाइट में सांसद अतुल गर्ग, विधायक व अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता व कई व्यापारी नेता भी सफर करेंगे।