गोरखपुर (नेहा): मोहद्दीपुर बिजली घर के सामने शुक्रवार की देर रात लगभग 11:45 बजे दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिता और दो बेटियों सहित पांच की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा घायल हैं। वहीं, एक अन्य बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से भिड़कर घायल हो गया। कैंट पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत, उनकी दो वर्षीय बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के रूप में हुई। इस हादसे में रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज की भी मृत्यु हो गई। विक्रांत की पत्नी निकिता और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। डाक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है। वहीं तीसरे बाइक पर सवार घायल की पहचान चिन्मयानंद के रूप में हुई है।