दीर अल-बलाह (राघव): पश्चिम एशिया में युद्धविराम की कोशिशों के बीच गाजा पट्टी में बुधवार रात इजरायली हवाई हमले में एक अस्पताल के बाहर पांच फलस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे के बाद गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसने आतंकियों को निशाना बनाकर हमले किए थे। इसके अलावा पूरे गाजा क्षेत्र में हुए इजरायली हमले में 22 फलस्तीनी मारे गए।
इजरायल ने लेबनान के बालबेक क्षेत्र में भी हवाई हमले किए। इजरायली हमले का निशाना नुसरत शरणार्थी शिविर था। शिविर के पास अल-अवदा अस्पताल के बाहर खड़ी कार में हुए धमाके में पांच पत्रकारों की मौत हो गई। पत्रकार स्थानीय कुद्स न्यूज नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, जिस गाड़ी में हमला हुआ है, वो पत्रकारों की ही थी. उस गाड़ी से सभी पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे थे। फिलहाल, इस हमले को लेकर इजरायल की तरफ से किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई है।