नई दिल्ली (नेहा):मानसून को जाने में कुछ समय बचे हैं, लेकिन वह फिलहाल सक्रिय बना हुआ है। IMD की मानें तो आमतौर पर 17 सितंबर के आसपास इसकी विदाई होने लगती है, लेकिन इस बार इसके थोड़ा लंबा खिंचने के संकेत दिख रहे हैं। इसीलिए दिल्ली में वर्षा का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच आज सुबह से ही राजधानी समेत पूरे एनसीआर इलाके में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली, नोएडा समेत कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई तो कहीं पर अभी भी जारी है।
फरीदाबाद में सुबह से ही वर्षा हो रही है। वहीं बात अगर साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो वहां भी आकाश में काले बादल छाए हुए हैं। जो किसी भी समय बारिश होने के संकेत दे रहे हैं। बारिश के बाद ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे पहले मंगलवार को शाम में दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद सड़कें दरिया बन गई। देर रात तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।