नई दिल्ली (राघव): फोर्स मोटर्स के शेयरों की कीमतों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों मे इस तेजी के पीछ के वजह इंडियन डिफेंस फोर्ससे मिला काम है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने सेना (इंडियन डिफेंस फोर्स) के साथ 2978 गाड़ियां देने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस खबर ने निवेशकों की उम्मीदों को पंख लगा दिया है। बीएसई में आज यानी शुक्रवार को फोर्स मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ 9150 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में स्टॉक का भाव 7.4 प्रतिशत की तेजी के बाद 9444.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 12 बजे के करीब स्टॉक 9048 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि इंडियन डिफेंस फोर्स से 2978 फोर्स गुरखा लाइट व्हीकल्स का काम मिला है। यह ऑर्डर कई प्रक्रिया में पूरा होगा। हालांकि, इसका टाइमलाइन 3 साल का तय किया है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल में फोर्स के शेयरों का भाव 24 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 5.29 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 10,272.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 6128.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,543.35 करोड़ रुपये का है। 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया है। 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, फोर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।