जयपुर (राघव): ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनके ससुर और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति भी थे। दोनों को फेस्टिवल के एक सेशन के दौरान फ्रंट में बैठे हुए देखा गया। दरअसल सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और उनकी सास सुधा मूर्ति का एक सेशन होना था। सुधा मूर्ति एक जानी-मानी लेखिका हैं और वह राज्यसभा की सदस्य भी हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक प्रजेंटर ने ऋषि सुनक और नारायण मूर्ति का आभार जताया। उसने कहा, ‘मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे बीच दो महान हस्तियां ऋषि सुनक और नारायण मूर्ति मौजूद हैं। आप दोनों का धन्यवाद और जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में स्वागत है।’