ग्रेटर नोएडा (नेहा): ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित बालक इंटर कॉलेज के हॉस्टल से चार छात्र बुधवार की सुबह गायब हो गए। जैसे ही सूचना स्कूल प्रबंधन को मिली स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना स्वजन को देने के साथ ही पुलिस को दी गई। पीड़ित स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस छात्रों की तलाश कर रही है। वहीं स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छात्र पहले भी इसी तरीके से गायब हो चुके हैं।
ज्ञात हो कि ईकोटेक तीन में खेड़ा चौगानपुर गांव के समीप बालक इंटर कॉलेज है। बसपा शासन काल से संचालित इस स्कूल में बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। बुधवार की सुबह हॉस्टल में रह रहे चार छात्रों के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली। चारों छात्र कक्षा 11 वीं के छात्र है। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी स्कूल पहुंच गए। जिसके बाद से बच्चों की तलाश जारी है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चारों बच्चे पूर्व में भी स्कूल के हॉस्टल से भाग चुके हैं। फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।