पेरिस (नेहा): फ्रांस में गिसेले पेलिकॉट के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सजा का एलान कर दिया गया है। इस जघन्य अपराध का दोषी पीड़िता गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति डोमिनिक पेलिकॉट को ठहराया गया है। फ्रांस की एक अदालत के न्यायाधीशों के एक पैनल ने डोमिनिक पेलिकॉट को अपनी तत्कालीन पत्नी गिसेले के बलात्कार के लिए 20 साल की जेल की सजा सुनाई।
दरअसल, डोमिनिक पेलिकॉट पर करीब 10 सालों तक लगातार अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने और दर्जनों अजनबियों को अपने घर में उसके बेहोश शरीर के साथ बलात्कार कराने का आरोप लगा था। इस मामले ने फ्रांस के साथ दुनिया के कई हिस्सों में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में अब फैसला आया है। फ्रांस की एक अदालत के न्यायधीशों के पैनल ने इस मामले में सजा का एलान करते हुए दोषी को 20 साल की जेल की सजा सुनाई है। वहीं, अदालत ने फ्रांसीसी सामूहिक बलात्कार मामले में अन्य सभी 50 प्रतिवादियों को भी दोषी ठहराया, लेकिन किसी को भी बरी नहीं किया।