नई दिल्ली (किरण): नए मुख्यमंत्री के बनने के बाद दिल्ली कैबिनेट में जो दो नए चेहरे शामिल होंगे, उन संभावित चेहरों में दिलीप पांडेय का नाम भी तेजी से उभरा है।माना जा रहा है कि पांडेय को भी कैबिनेट में जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। इसका कारण सरकार में कामकाज का ठप होना माना जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली के विकास के ठप पड़े काम को हवा देने के लिए दिल्ली कैबिनेट में बदलाव करने की भी संभावना जताई जा रही है। सूत्र कहते हैं कि हालात ऐसे हैं कि टकराव से काम नहीं होने वाले हैं। प्रयास किया जा रहा है कि टकराव से बचकर इस तरह का रास्ता निकाला जाए कि सरकार के कामकाज होते रहें।
उनकी मानें तो जब तक सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार के अधिकारों के मामले में राहत नहीं मिल पाती है, तब तक किसी न किसी तरह जनता के काम कराने ही होंगे। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में मंत्रिमंडल में दो पद रिक्त हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आनंद द्वारा इस्तीफा देने के बाद से रिक्त पद पर पूर्वी दिल्ली की कोंडली सीट से कुलदीप कुमार का नाम लिया जा रहा है।
वहीं कैबिनेट में खाली हो रही दूसरी सीट के लिए मालवीय नगर से विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती से पहले अब दिलीप पांडेय का नाम लिया जा रहा है। पूरे मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की भी संभावना जताई जा रही है।
जिसमें दो नए मंत्री भी शपथ लेंगे। राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद से एक पद रिक्त चल रहा है। जबकि दूसरा पद आतिशी का है। इसके साथ ही मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। कैबिनेट में जिन दो नए मंत्रियों को शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं।