नई दिल्ली (राघव): सरकारी कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड वर्ष 2026 से दो नए अनुबंधों के तहत लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का आयात शुरू करेगी। कंपनी ने बताया कि ईंधन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए उसने एक और जहाज शामिल किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गेल इंडिया के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
गेल इंडिया ने इस साल जनवरी में एलएनजी आयात करने के लिए एक-के-बाद-एक दो सौदों पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी ने सबसे पहले नीदरलैंड के ऊर्जा कारोबारी विटोल से 10 साल के लिए 10 लाख टन एलएनजी आयात करने का सौदा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एडनॉक-गैस के साथ हर साल पांच लाख टन एलएनजी खरीदने के एक अन्य समझौता किया है। गेल ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) को संबोधित करते हुए चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘एक अग्रणी प्राकृतिक गैस कारोबारी के रूप में कंपनी आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व को बखूबी पहचानती है। इस दिशा में, हमने दो 10-वर्षीय एलएनजी आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये दोनों समझौते वर्ष 2026 से शुरू होने वाले हैं।