नई दिल्ली (नेहा): नकली आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाकर पहले बांग्लादेशी युवकों का भारतीय पासपोर्ट बनवाने, फिर उस पासपोर्ट पर फर्जी वीजा लगाकर बांग्लादेशी लोगों को विदेश भेजने वाले गिरोह के एक एजेंट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के अशोक नगर के हाबरा गांव के शामोल शेन उर्फ सैमुअल के रूप में हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अब तक कितने लोगों को इसी तरह विदेश भेज चुका है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 नंवबर की रात को एक युवक भारतीय पासपोर्ट लेकर रूस जाने के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचा। जब उसके कागजात की जांच की गई तो पता लगा कि वह बांग्लादेशी है और उसने धोखाधड़ी करके भारतीय पासपोर्ट बनवाया था। उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद हुआ था।उसकी पहचान बांग्लादेश के टीटू बरुआ के रूप में हुई थी। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया था कि वह वर्ष 2019 में अवैध रूप से सड़क माध्यम से भारत आया था।उसने पहले यहां पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाए और फिर पासपोर्ट बनवाया। उसने पासपोर्ट जानी नामक एजेंट से बनवाया था और रूस का वीजा सैमुआल नाम के एक और एजेंट ने बनवाया था।
आरोपित को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह वर्ष 2017 में अपने एक दोस्त के माध्यम से एजेंट जानी के संपर्क में आया। जानी अपने सहयोगियों के साथ बांग्लादेशी नागरिकों के लिए नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाता था और उन्हें विदेश भेजने के लिए नकली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट की व्यवस्था करता था। पैसे कमाने के लिए वह उसके साथ कमीशन बेस पर काम भी करने लगा। उसने बताया कि वर्ष 2018 में वह बेंगलुरु चला गया और वहां से काम करना शुरू कर दिया। वर्ष 2019 में टीटू ने एजेंट जानी से संपर्क किया था और आगे उन्होंने नकली दस्तावेजों के आधार पर उसके लिए भारतीय पासपोर्ट की व्यवस्था की।