नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों से RRU (रिमोट रेडियो यूनिट) समेत अन्य महंगे उपकरणों को चुरागर दूसरे देशों में बेचनेवाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य महंगे उपकरणों को हांगकांग समेत अन्य दूसरे देशों में बेचते थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अब तक 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह अब तक पांच हजार से ज्याया रिमोट रेडियो यूनिट को चुराकर दूसरे देशों में बेच चुका है। एक अनुमान के मुताबिक अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का माल अब तक यह गैंग बाहर बेच चुका है।