गाजियाबाद (नेहा):न्यू लिंक रोड पर सुबह तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दोनों सवारी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी सुशील कुमार दिल्ली से मेरठ तिराहे की तरफ जा रहे थे। उनके साथ एक सवारी और बैठी हुई थी। पुलिस का कहना है कि सुबह करीब आठ बजे न्यू लिंक रोड पर एनएच-नौ से मेरठ तिराहे की तरफ मुड़ने के कुछ ही दूर बाद पीछे से बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार सुशील की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई जबकि दूसरी सवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि पीछे बैठे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।