गाजियाबाद (नेहा): साहिबाबाद कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र साइट दो के हर्षा कंपाउंड में शनिवार की आधी रात करीब 2:30 बजे मेटल और धूप अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषड़ आग लग गई। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम तेज धमाकों के साथ फटने लगे। सूचना पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। हापुड़ नोएडा समेत जिले की पर गाड़ियों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आपके आसपास की फैक्ट्री में फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मेटल और धूप अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी। केमिकल परफ्यूम आदि होने के कारण आग तेजी से बढ़ी। फार्म टेंडर की मदद से आपको पूर्ण रूप से काबू कर लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
इससे पहले सिद्धार्थ विहार में शनिवार दोपहर प्रतीक ग्रांड सोसायटी के पास खुले में रखे कबाड़ में आग लग गई। प्लास्टिक, कागज और पालीथिन होने की वजह से आग तेजी से फैली। सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब पौने तीन बजे सूचना मिली कि सिद्धार्थ विहार में प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी है। सूचना पर फायर स्टेशन कोतवाली से चार फायर टैंकर घटना स्थल के लिए रवाना किए गए। फायर सर्विस यूनिट ने हौज पाईप फैलाकर आग को करीब आधा घंटे में पूरी तरह से बुझा दिया।