बरेली (नेहा): टिसुआ में बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर दूर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके सिर, माथे व गालों पर छह अन्य प्रहार भी किए, जोकि बर्बरता बयां कर रहे। मंगलवार को पुलिस ने बाग से शव बरामद किया, मगर युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस तरह की वर्ष में चौथी घटना है। राजमार्ग पर टिसुआ गांव के पास यूकेलिप्टस का बाग है। मंगलवार दोपहर तीन बजे कुछ ग्रामीणों ने देखा कि बाग में झाड़ियों के बीच युवती का शव पड़ा है। उनकी सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे।
फतेहगंज पूर्वी के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई है। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। शव के पास कोल्डड्रिंक की दो व पानी की एक बोतल मिली। इसी के साथ एक कंबल, और चुन्नी भी बरामद की गई है। संभव है कि कुछ लोग उसे बहाने से बाग में लाए, इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी।