मोदीनगर (राघव): निवाड़ी थाना क्षेत्र में दिव्य ज्योति कॉलेज के हॉस्टल में एमडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा का शव मिला है। छात्रा की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी की रेणुका यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है। सुबह वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो कुछ देर बाद जब साथियों ने दरवाजा तोड़ा तो इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी को मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है। रेणुका ने स्वजन से माफी मांगी है। बताया जा रहा है कि छात्रा तीन दिन से बीमार थी। वह 15 दिन पहले ही हॉस्टल में आई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।