नई दिल्ली (राघव): भारत में महिलाओं के साथ निवेशकों को भी गोल्ड काफी पसंद आता है। निवेशक अच्छे रिटर्न के लिए गोल्ड जैसे कीमती धातु में निवेश करते हैं। ऐसे में कई नए निवेशकों के मन में सवाल होता है कि क्या शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न गोल्ड दे रहा है। इसके अलावा गोल्ड खरीदारों के मन में सवाल आता है कि गोल्ड के दाम में लगातार तेजी किस वजह से हो रही है। हम आपको इस आर्टिकल में इन्हीं सवालों का जवाब देंगे।
अगर 2024 की बात करें तो इस साल गोल्ड ने शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न दिया है। ग्लोबली गोल्ड की कीमत 2,060 डॉलर से 2,600 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। यानी सोने की कीमत में करीब 26 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, शेयर बाजार की बात करें तो इस साल अभी तक निफ्टी-50 करीब 16.60 फीसदी चढ़ा है। ऐसे में साफ दिखाई दे रहा है कि इस साल में अभी तक गोल्ड ने शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न दिया है। सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर एक्सपर्ट ने कहा है कि इस साल सोना 2,640 डॉलर और 2,660 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।