मुंबई (नेहा)- सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बड़ा उछाल है। सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना आज 596 रुपये प्रति दस ग्राम उछल कर 69905 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, आज एक किलो चांदी की कीमत 568 रुपये उछलकर 83542 रुपये पर पहुंच गई है। पिछले 4 दिन में सोने का भाव 1111 रुपये और चांदी के भाव 1350 रुपये बढ़ा है। बजट में कस्टम ड्यूटी में ऐलान के बाद जिस तरह सोने-चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे थे, अब उसी तरह चढ़ भी रहे हैं।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 594 रुपये उछलकर 69625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 546 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 64033 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 447 रुपये चढ़कर 52429 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 348 रुपये की तेजी के साथ 40894 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
बता दें कि तीन फीसद जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव अब 72002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 71713 रुपये और 22 कैरेट का 65953 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 54001 रुपये ह। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 86048 रुपये पर पहुंच गई है।