मुंबई (राघव): भारतीय रेलवे ने एक नया प्रयोग किया है। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपके पास कैश नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, भारतीय रेलवे ट्रेनों में एटीएम की सुविधा देने जा रही है। पहला परीक्षण पंचवटी एक्सप्रेस ट्रेन में किया गया है। यह ट्रेन मुंबई और मनमाड के बीच चलती है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर पंचवटी एक्सप्रेस में एक एटीएम स्थापित किया है। एटीएम को एक निजी बैंक ने उपलब्ध कराया था। इसे ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि जल्द ही यात्री इस एटीएम सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा कि एटीएम को प्रायोगिक आधार पर पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक कक्ष में लगाया गया है। यहां पहले अस्थायी तौर पर पेंट्री थी। सुरक्षा के लिहाज से एक शटर युक्त दरवाजा भी लगाया गया है। अधिकारी ने कहा कि मनमाड रेलवे वर्कशॉप में कोच में आवश्यक बदलाव किए गए, ताकि एटीएम को अच्छे से स्थापित किया जा सके। पंचवटी एक्सप्रेस रोजाना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलती है। यह ट्रेन 4 घंटे 35 मिनट की यात्रा करके नासिक जिले के मनमाड जंक्शन तक जाती है। इस रूट पर लोगों की भीड़ भी काफी होती है।