बिंदकी (नेहा): चौडगरा-घाटमपुर भोगनीपुर मार्ग के जहानाबाद से चौडगरा तक का हिस्सा लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी मरम्मत के लिए व्यापारियों से लेकर स्थानीय बाशिंदे मांग कर रहे है। इसलिए शासन ने चौडगरा-घाटमपुर भोगनीपुर मार्ग की मरम्मत के लिए 6.94 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। अब जल्द ही सड़क के विशेष मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे को चौडगरा में जोड़ने वाला चौडगरा-घाटमपुर-भोगनीपुर मार्ग व्यस्त मार्ग है। इस पर भारी वाहनों का सर्वाधिक लोड होता है। इस मार्ग से प्रयागराज, बनारस, बिहार के अलावा इटावा, मुथरा, अयोध्या व दिल्ली के लिए ट्रक आते जाते हैं। कानपुर के जाम से बचने को ट्रक चालक मथुरा इटावा जाने के लिए इस मार्ग से निकलते हैं। इस मार्ग को प्रदेश सरकार ने राजमार्ग घोषित करके फोर लेन बनाने को भूमि अधिग्रहण भी शुरू किया था, लेकिन परियोजना पूरी नहीं हो सकी।