नई दिल्ली (राघव): इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 36वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर हुई थी। इस मुकाबले में राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन के बजाए रियान पराग कर रहे थे। चोटिल संजू की जगह 14 साल के वैभव सूयवंशी को डेब्यू करने का मौका मिला। इसके साथ ही वैभव आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे यंग प्लेयर बन गए। इस बच्चे ने पहले ही मैच में अपने आप को साबित कर दिया और बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। भले ही राजस्थान 2 रन से मैच हार गई पर वैभव के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा। बिहार के क्रिकेटर वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए। एडेन मार्कराम ने वैभव को अपने जाल में फंसाया। वैभव और यशस्वी जायसवाल के बीच 85 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी वैभव सूर्यवंशी हो फैन हो गए। उन्होंने एक्स पर वैभव की तारीफ की।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक आईपीएल डेब्यू को मिस नहीं किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सुबह आठवीं क्लास के खिलाड़ी को आईपीएल में खेलता देखने के लिए उठा। क्या शानदार डेब्यू रहा।’ वैभव के आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोकप्ले ने जयपुर के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। ऐसे में वैभव की हर कोई सराहना कर रहा है। जियो हॉटस्टार पर संजय मांजरेकर ने कहा कि यह पारी निश्चित रूप से सूर्यवंशी के माता-पिता के लिए गर्व का क्षण होगी। बता दें कि पिछले साल के अंत में साउदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। हाल ही में देखा गया था कि वैभव नेट्स में जोफ्रा आर्चर की गेंदों का सामना कर रहे थे।