गोरखपुर (नेहा): निर्माणाधीन प्लेटिनम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के तीसरी मंजिल पर शनिवार की सुबह मजदूर का शव फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान प्रयागराज के नीम सहाय निवासी विमलेश कुमार कुशवाहा (पुत्र सुरेश चंद) के रूप में हुई है। विमलेश पिछले चार दिनों से अस्पताल की निर्माणाधीन मंजिल पर ड्रिलिंग का काम कर रहा था। सहजनवां पुलिस का दावा है कि मजदूर ने आत्महत्या की है, इसके वजह की जांच चल रही है। सहजनवां के भगौरा गांव के पास प्लेटिनम हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर है। भूतल पर अस्पताल संचालित होता है।
जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर काम चल रहा है। छत लग चुका है और अब वायरिंग एवं अन्य कार्य हो रहे हैं। यहां मजदूरी करने वाले विमलेश की शनिवार सुबह 8:30 बजे मोबाइल फोन पर अपनी पत्नी से बात हुई थी। इसके बाद उसने अस्पताल की निर्माणाधीन तीसरी मंजिल पर जाकर फांसी लगा ली। सुबह कुछ मजदूर जब ऊपर गए तो उन्होंने विमलेश को फंदे से लटकता हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया।