मुंबई (राघव): 90 के दशक के दिग्गज कलाकार गोविंदा को भला कौन नहीं जानता। बीते समय में वह अपने एक्टिंग करियर के अलावा निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खासतौर पर पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की अफवाह के चलते अभिनेता को लेकर सुर्खियां तेज रहीं। जिनका खंडन खुद सुनीता ने किया था। अब सुनीता आहूजा ने उन लोगों पर भड़ास निकाली है, जो अब भी उनकी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैला रहे हैं। ऐसे आलोचकों को अब गोविंदा की वाइफ ने करारा दिया है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा बी टाउन के पावरफुल कपल माने जाते हैं। करियर के पीक पर गोविंदा ने 1987 में सुनीता संग शादी रचा उनको अपना हमसफर चुना। तब से लेकर अब तक करीब 38 साल से ये दोनों शादीशुद जीवन का आनंद ले रहे हैं। लेकिन गोविंदा के फैंस को उस वक्त झटका लगा था, जब फिल्मी गलियारे में इनके तलाक की अफवाह उड़ी थी।अब ऐसी अफवाह उड़ाने वालों को सुनीता आहूजा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एबीपी से बातचीत करते हुए उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की है और कहा है। मेरी शादी को लेकर नेगेटिविटी फैलाई जा रही है। ये पॉजिटव है या नेगेटिव सिर्फ मुझे पता है। पॉजिटिव है मुझे अच्छे से मालूम हैं। ये लोग कुत्ते हैं तो भौंकेंगे ही। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से इस तरह की बातें न सुन लें तब तक आपको किसी भी तरह की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
इस तरह से गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर सुनीता आहूजा ने फुलस्टॉप लगा दिया है। बता दें कि गोविंदा और सुनीता एक साथ एक घर में नहीं रहते हैं। जिसका खुलासा खुद सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जब कुछ महीने पहले गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर खबरें सामने आई थीं तो गोविंदा के मैनेजर की तरफ से भी ये बयान आया था कि इस तरह की खबरें बेबुनियाद है और ऐसा कुछ भी नहीं है। एक्टर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं, उनके परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा है।