डेरा बाबा नानक (हरमीत) : बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत बीएसएफ 117 बटालियन मुख्यालय अजनाला की बीओपी शाहपुर पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने बुधवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जानकारी के मुताबिक आज रात करीब 3:30 बजे बॉर्डर पर बीओपी शाहपुर के बीएसएफ जवानों ने रात के आसमान में भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा। जहां जवानों द्वारा करीब 15 फायर और एक ईएलयू बम दागा गया। इस घटना की खबर सुनते ही बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सुबह से ही बीएसएफ और पुलिस संबंधित इलाके में पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां बता दें कि पिछले रविवार की रात भी इसी बटालियन के बीओपी चन्ना जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 7 फायर कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश को नाकाम कर दिया था। बीएसएफ की 117 बटालियन के सीमावर्ती इलाके में लगातार आ रहे पाकिस्तानी ड्रोनों पर बीएसएफ के वीर जवानों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है और पाकिस्तान की ओर बैठे देश विरोधी तत्वों की कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है।