गुरुग्राम (नेहा): सदर बाजार में बृहस्पतिवार तड़के एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसा तीन बजकर 52 मिनट पर हुआ। आग के कारण भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर रखे कपड़े तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग से सात सीलिंग फैन, तीन एसी, दो एलसीडी, फ्रिज, काउंटर जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लगभग दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। भीमनगर दमकल केंद्र के एफएसओ रामकरण शर्मा ने बताया कि सदर बाजार में मस्जिद के सामने दुकान नंबर पांच फैशन प्लाजा में आग लगी थी।
कुछ ही देर में आग भूतल तथा ऊपर के दोनों फ्लोर तक फैल गई और पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई। आग के कारण दुकान की दीवारों और छत से प्लास्टर गिरने लगा। समय रहते आग बुझाने से आसपास की दुकानों का भी जलने से बचाव हो गया। सेक्टर 14 मार्केट की दुकान नंबर 40 की छत पर बृहस्पतिवार सुबह लगभग साढे छह बजे बिजली की तारों में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर एक फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।