नई दिल्ली (नेहा): ग्वालियर के खासगी बाजार इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आ लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयावह थी कि पूरी बिल्डिंग में आग की लपटें फैल गई और कुछ सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए हैं। जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह ने बताया, हमें एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। ये चार मंजिला इमारत है और नीचे धागा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। उन्होंने बताया कि आग धागा फैक्ट्री से ही शुरू हुई, जो धीरे-धीरे पूरे इमारत में फैल गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।
उन्होंने बताया कि इस इमारत में सात फ्लैट हैं। सभी फ्लैट से जितने सिलेंडर निकाले जा सकते थे, निकाल लिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में दो फायरकर्मी घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया, इमारत में सात फ्लैट हैं और आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने जितना हो सकता था उतने सिलेंडर निकाल लिए, लेकिन कुछ सिलेंडर रह गए जिसमें विस्फोट हुआ और इस वजह से दो फायरकर्मी घायल हो गए।